मां-बेटी की हत्या कर “पति” ने शवों को घर में दफना दिया…
प्रिया और उसकी मासूम बेटी (फाइल फोटो) 👆
आरोपी अमित उर्फ शमशाद के साथ (फाइल फोटो) 👆
जेसीबी से खुदाई कर निकाले गए कंकाल, घर ढहाया गया…
आरोपी के घर को जेसीबी से ध्वस्त किया गया 👆
मौके से भाग निकले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा, 4 गोलियां लगीं…
आरोपी शमशाद उर्फ अमित प्रिया के साथ (फाइल फोटो) 👆
लखनऊ/ मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लव जिहाद का ताजा मामला मेरठ से सामने आया है। परतापुर के भूड़बराल में मां बेटी की हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर जमीन में गाड़ दिया गया, फर्श खोदकर पुलिस ने शवों को निकाला जो कंकाल के रूप में मिलें हैं। इसी के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में 4 गोलियां मारकर उसे धर दबोचा। आरोपी के घर के काफी बड़े हिस्से को जेसीबी से ढहा दिया गया है। इस सनसनीखेज घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भारी गुस्सा है। लखनऊ से भी पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मेरठ पुलिस को सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस सनसनी खेज वारदात को महिला के प्रेमी ने ही अंजाम दिया। प्रेमी से पूछताछ के बाद पुलिस ने घर की खोदाई करने के बाद दोनों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
डाक्टरों ने कहा- पैर काटना पड़ सकता है….. अस्पताल में भर्ती शमशाद उर्फ अमित 👆
गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली ये महिला पिछले पांच साल से अपनी बच्ची के साथ आरोपी के घर पत्नी के रूप में रह रही थी। आरोपी ने अपना नाम शमशाद की जगह अमित बताकर उससे शादी की थी। शमशाद के घर की दीवारों एवं फर्श की खुदाई के दौरान शवों के बरामदगी होते ही शमशाद फरार हो गया था, जिसके बाद उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिले भर की पुलिस उसे ढूंढ रही थी, देर रात नूरनगर मोड़ पर पुलिस ने जब उसकी घेरेबंदी की तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में 4गोलियां लगीं, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका पैर काटने की डाॅक्टर आशंका व्यक्त कर रहे हैं।
प्रिया का फ्लैट बेचकर रकम भी हड़प ली थी….
शमशाद ने प्रिया के कांशीराम कालोनी स्थित फ्लैट को बेचकर रकम भी हड़प ली थी, हत्या से एक माह पहले ही शमशाद ने उस मकान को बेचा था। माना जा रहा है कि शमशाद ने प्रिया और उसकी बेटी को पूरा प्लान बनाकर हत्या की। एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण सिंह के अनुसार मंगलवार को शमशाद से पूछताछ की गई थी, बुधवार को खुदाई के बाद शव निकाले गए, शव बरामद होते ही वह फरार हो गया था।
प्रिया की सहेली की शिकायत पर खुला मामला….
प्रिया की सहेली की जब उससे कई दिनों तक बात नहीं हुई तो उसे दाल में कुछ काला लगा। उसने पुलिस को मामले की सूचना दी पर स्थानीय पुलिस ने शुरु में मामले को गंभीरता से नहीं लिया। प्रिया की सहेली ने हिंदू संगठनों के लोगों को मामला बताया जिनके सक्रिय होने के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू की वहीं गांव में रहने वाले लोगों ने भी जब मां-बेटी को नहीं देखा तो उन्हे संदेह हुआ। शमशाद से उनके बारे में पूछा तो उसने ग्रामीणों के सवाल का कोई सही जवाब नहीं दिया। इसके बाद गांव के लोगों ने भी इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी।
अमित नाम बताकर प्रेम जाल में फंसाया था…..
गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली प्रिया का 10 साल पहले उसके पति से तलाक हो गया था,प्रिया की एक बेटी भी थी। वह तलाक के बाद प्रिया अपनी बेटी के साथ मोदीनगर में ब्यूटी पार्लर चलाने लगी। इसी दौरान उसकी फेसबुक के जरिए अमित नाम के शख्स से दोस्ती हुई, यह दोस्ती कुछ दिनों में प्यार में बदल गई। प्रिया अमित के साथ बतौर पत्नी मेरठ में काशीराम कॉलोनी में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। साल 2018 में उसे अमित की हकीकत का पता चला कि थाना परतापुर क्षेत्र के रहने वाले अमित का असली नाम शमशाद है। इसके बाद उसने खरखौदा थाने में अमित उर्फ शमशाद के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
28 मार्च को ही मां-बेटी की हत्या कर दी गई थी…
एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण सिंह के अनुसार मंगलवार को आरोपी शमशाद के घर पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो घर के अंदर जमीन में गड्ढा खोदकर दबाए गए मां बेटी के शव कंकाल के रूप में बरामद हो गए, फॉरेंसिक टीम ने दोनों शवों की पहचान के लिए साक्ष्य जुटाए हैं। पता चला है कि शमशाद ने 28 मार्च को ही प्रिया व उसकी बेटी की हत्या कर शवों को घर में दफन कर दिया था। दोनों शवों के डीएनए जांच भी कराई जायेगी ताकि शवों की ठीक से शिनाख्त की जा सके।हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में आरोपी के अलावा शामिल अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। एसपी सिटी ने कहा है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच करायी जा रही है, इस प्रकरण में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (23 जुलाई 2020)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,