आज दिनांक 22 जुलाई कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्य तिथि के पूर्व संध्या पर एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र व जनवादी नवजवान सभा के सुनील सिंह ने जरूरत मंद को रक्त दान किया…
‘सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करो,स्वास्थ्य को खर्च नही सेवा समझे सरकार” के नारे के साथ जरूरत मंद को रक्त दान किया गया ।।इसी मोके पर एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि -कैप्टन लक्ष्मी सहगल आज़ाद हिंद फौज की रानी लक्ष्मी बाई रेजिमेंट की कैप्टन रहीं।एक डॉ के तौर पर पूरी उम्र लोगों का मुफ़्त ईलाज किया।कानपुर में मम्मी के नाम से विख्यात कैप्टन लक्ष्मी सहगल जी महिला आंदोलन की अग्रिणी नेता रही।सार्वजानिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करनें और स्वास्थ्य सेवाओं को खर्च न समझकर सेवा समझनें की उन्होंने हमेशा वकालत की।जनवादी नवजवान सभा के उपाध्यक्ष शशांक पांडेय ने कहा कि आज के वर्तमान कोरोना काल ने यह साबित किया है कि जिन मुल्कों में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवायें सरकार के नियंत्रण में हैं वहाँ कोरोना पर काबू पाने में काफी सफलता मिली है।वही दूसरी तरफ जहाँ स्वास्थ्य सेवायें निजी हाथों में है वहाँ हालात ज्यादा खराब हुए हैं।हमारे देश में भी आज केरल ने दुनिया के सामने जो मिसाल पेश की है इसकी वजह भी वहाँ की सरकार की बेहतर सरकारी स्वास्थ्य सेवा ही रही है।आज पूरे देश में सरकारी अस्पताल और सरकारी स्वास्थ्यकर्मी ही इस महामारी में अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं।सरकार को सरकारी/सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करनें के लिये वर्तमान खर्च(जी डी पी का लगभग 2% है) को कम से कम दो गुना करनें की ज़रूरत है। सुनील सिंह विनोद पांडेय राजीव तिवारी मवजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…