एटीएम चोरी की घटना का अनावरण, चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार एटीएम चोरी के 10 लाख रू0 नगद…

एटीएम चोरी की घटना का अनावरण, चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार एटीएम चोरी के 10 लाख रू0 नगद…

04 अवैध तमंचा विभिन्न बोर, 12 जीवित कारतूस, 04 खोखा कारतूस विभिन्न बोर…

 एटीएम काटने के उपकरण, 03 फर्जी आईडी कार्ड व 01 स्विफ्ट कार बरामद…

जनपद सम्भल/थाना नखासा दिनांक 20.07.2020 को थाना नखासा व क्रांइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सम्भल जोया बाईपास रेलवे क्रासिंग के पास से पुलिस कार्यवाही के उपरांत चार अभियुक्तों 1-आसिफ 2-रिजवान 3-शौकीन उर्फ शानू 4-राहिल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एटीएम चोरी के 10 लाख रू0 नगद, 04 अवैध तमंचा विभिन्न बोर, 12 जीवित कारतूस, 04 खोखा कारतूस विभिन्न बोर, एटीएम काटने के उपकरण 02 सिलेण्डर, गैस कटर, हथौड़ी, पेंट स्प्रे, लोहे का जम्बूड़ व 01 स्विफ्ट कार आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 16/17.07.2020 की रात्रि आर्य समाज रोड स्थित बैंक आफ इण्डिया के एटीएम को काटकर अज्ञात बदमाशों द्वारा रूपये चोरी की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध में थाना नखासा पर मु0अ0सं0 269/2020 धारा 379/427 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद रूपयों को उक्त घटना से संबंधित होना स्वीकार किया गया।
इस संबंध में थाना नखासा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आसिफ निवासी हातिम सराय थाना नखासा सम्भल।
2-रिजवान निवासी म0नं0 219 गलीं नं0 2 गौतमपुरी उत्तर पूर्वी दिल्ली।
3-शौकीन उर्फ शानू निवासी बी-432 गली नं0 28 विजय पार्क भौजपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली।
4-राहिल आजाद निवासी गली नं0 04 मदरसे वाली गली कबीरनगर उत्तर पूर्वी दिल्ली।
बरामदगी
1-एटीएम चोरी के 10 लाख रू0 नगद।
2-04 अवैध तमंचा विभिन्न बोर, 12 जीवित कारतूस, 04 खोखा कारतूस विभिन्न बोर।
3-एटीएम काटने के उपकरण 02 सिलेण्डर, गैस कटर, हथौड़ी, पेंट स्प्रे, लोहे का जम्बूड़ व 01 स्विफ्ट कार आदि।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…