बैंक डकैती की सनसनीखेज घटना में वांछित व रू0 50,000/- का पुरस्कार धोषित कुख्यात अपराधी…

 बैंक डकैती की सनसनीखेज घटना में वांछित व रू0 50,000/- का पुरस्कार धोषित कुख्यात अपराधी…

संदीप उर्फ सम्राट साहसिक मुठभेड़ में एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार…
लखनऊ 21 जुलाई।  दिनांक 20-07-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद मेरठ में एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान थाना सदर बाजार जनपद मथुरा क्षेत्रान्तर्गत बैंक डकैती की सनसनीखेज घटना में वांछित व रू0 50,000/- का पुरस्कार धोषित कुख्यात अपराधी संदीप उर्फ सम्राट को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः
संदीप उर्फ सम्राट पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम नंगला बोहरा थाना हाईवे जनपद मथुरा
बरामदगीः
1. एक अद्द मो0सा0 स्पलेन्डर नं0 यूपी-15-2117
2. 01 अद्द पिस्टल .32 बोर
3. 01 अद्द खोखा कारतूस .32 बोर
4. 01 अदद मैंगजीन
5. 08 जिन्दा कारतूस .32 बोर
गिरफतारी का स्थान व समय
दिनांक 20.07.2020, स्थानः-सांदन पुलिया, थाना मवाना, जनपद मेरठ समयः-21.50 बजे
विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरूस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ एंव पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मेरठ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।  इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्र्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 20.07.2020 को विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि संदीप उर्फ सम्राट पुत्र भीम सिंह नि0 ग्राम नंगला बोहरा, थाना हाईवे, जनपद मथुरा जिस पर रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित है, जो थाना सदर बाजार, जनपद मथुरा क्षेत्रान्तर्गत बैंक डकैती की सनसनीखेज घटना में वांछित है एवं जिसके विरूद्व विभिन्न थानों पर चोरी, लूट एंव डकैती जैसे जघन्य अभियोग पंजीकृत हैै। आज संदीप उर्फ सम्राट मेरठ की ओर से मवाना होते हुए अपने किसी साथी से मिलने केे लिए स्पलेन्डर मोटर साइकिल से कोटद्वार जायेगा। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 मेरठ टीम के निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में मु0आ0 प्रीतम सिंह, मु0आ0 रकम सिंह, आ0 भुपेन्द्र सिंह, आ0 आकाश दीप व आ0 महेश शर्मा की एक टीम गठित कर स्थानीय थाना मवाना, जनपद मेरठ पुलिस को साथ लेकर सांदन रोड, मवाना पर छुपते छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी। इसी दौरान प्राप्त सूचनानुसार एक मोटर साईकिल मेरठ की तरफ से आती दिखायी दी, नजदीक आने व लाईट पड़ने पर आने वालें व्यक्ति को देखकर मुखबिर ने बताया कि यह वही अपराधी संदीप उर्फ सम्राट हैं, जिसके द्वारा इसी वर्ष थाना सदर बाजार, मथुरा क्षेत्रान्तर्गत बैंक लूट की घटना को अन्जाम देने में अपने सहयोगियों की मदद की गयी थी। इस पर टीम द्वारा मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नही रूका और इस पर अपराधी ने जान से मारने की नीयत से एस0टी0एफ0 टीम पर सीधी फायरिंग की, जिसमें एस0टी0एफ0 मेरठ टीम के सदस्य बाल-बाल बचे। इस पर टीम द्वारा संयम, शौर्य एवं वीरता का परिचय देते हुए तथा अपनी जान की परवाह न करते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी एवं नियंत्रित फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त संदीप उर्फ सम्राट घायल होकर गिर गया। घायल अभियुक्त संदीप उर्फ सम्राट को समय लगभग 21.50 बजे रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया तथा मानवीय दृष्टिकोण से उपचार हेतु सीएचसी, मवाना भिजवाया गया, जहां पर घायल का उपचार किया जा रहा है।
पूछताछ में अभियुक्त संदीप उर्फ सम्राट ने बताया कि उसने अपने साथ राहुल तिवारी उर्फ रवि तिवारी, गौतम गूर्जर, अमन गूर्जर एंव अवनीत चैधरी के साथ मिलकर ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त की दामोदरपुरा शाखा में 12 मई को तमंचों के बल पर 21 लाख रूपये से अधिक की लूट की घटना को अन्जाम दिया था। इस घटना में शामिल रहे उसके सभी साथी जनपद मथुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिये गये थे तथा वह फरार चल रहा था। आज वह अपने एक साथी से मिलने के लिए कोटद्वार जा रहा था। वह इससे पूर्व भी हत्या एंव लूट की अनेक घटनाओं को अन्जाम दे चुका है तथा जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना मवाना जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 337/20 धारा 307 भादवि, अ0सं0 338/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट एंव अ0सं0 339/20 धारा 414 भादवि पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना मवाना जनपद मेरठ द्वारा की जा रही है।
अभियुक्त संदीप उर्फ सम्राट का अपराधिक इतिहासः
क0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 70/20 395/398/412/120बी भादवि सदर बाजार मथुरा
2 89/19 307 भादवि सदर बाजार मथुरा
3 90/19 21/22 एनडीपीएस एक्ट सदर बाजार मथुरा
4 91/19 3/25 आम्र्स एक्ट सदर बाजार मथुरा
5 609/19 41/102 द0प्र0सं0, 411/414 भादवि कोतवाली मथुरा
6 636/16 379/411 भादवि कोतवाली मथुरा
7 215/17 174ए भादवि कोतवाली मथुरा
8 618/16 379/411 भादवि कोतवाली मथुरा
9 217/14 323/506 भादवि हाईवे मथुरा
10 328/15 3/25 आम्र्स एक्ट हाईवे मथुरा
11 821/15 3 गुण्डा एक्ट हाईवे मथुरा
12 1208/15 323/504/506 भादवि हाईवे मथुरा
13 136/16 3/25 आम्र्स एक्ट हाईवे मथुरा
14 137/16 21/22 एनडीपीएस एक्ट हाईवे मथुरा
15 138/16 41/102 दप्रस, 411 भादवि हाईवे मथुरा
16 711/16 379/411 भादवि हाईवे मथुरा
17 560/18 452/323/504/506 भादवि हाईवे मथुरा
18 648/15 379/411/420 भादवि हाईवे मथुरा
19 1758/18 147/341/364/511 भादवि हाईवे मथुरा
20 21/15 392 भादवि राया मथुरा
21 16/15 395 भादवि गोवर्धन मथुरा
22 337/20 307 भादवि मवाना मेरठ
23 338/20 3/25 आम्र्स एक्ट मवाना मेरठ
24 339/20 414 भादवि मवाना मेरठ

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…