कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार
बाराबंकी – कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार जिसके कब्जे से 120 ग्राम अवैध स्मैक वह चोरी के आभूषणों सहित डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए। जनपद में घटित हो रही चोरियों के संबंध में संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को चोरी की घटनाओं का अनावरण कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया जिस के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को शातिर चोर कपिल पुत्र जगह निवासी पीरबटावन को जमुरिया नाला से करीब 2:10 पर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 120 ग्राम स्मैक, आभूषण डेढ़ लाख रुपए के साथ बरामद किया। शातिर चोर के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत तीन स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने को स्वीकार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कफील बहुत ही शातिर चोर है इसके द्वारा शादी समारोह या दिन में खाना बनाने का कार्य किया जाता है जिससे समारोह का आयोजन करने वाले घर की सारी गतिविधियों एवं सामानों के रखने स्थानों की रेकी की जाती है। समारोह समाप्त होने के उपरांत उस घर की सारी गतिविधियों के बारे में पहले से पता होता है। जिससे वारदात करने में आसानी होती थी। कफील द्वारा चोरी करने के उपरांत आभूषणों को जनपद सीतापुर के महमूदाबाद जाकर पप्पू और लक्ष्मी नारायण गुप्ता जो तहसील रोड कटरा मोहल्ले में दुकान है वहां पर बेचकर और रुपए लेकर वापस आ जाते थे। अभियुक्त द्वारा कई घटनाएं अपने मोहल्ले व आसपास के मोहल्ले में भी किया गया है।
बाराबंकी शैलेंद्र सिंह पटेल