भांजी से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों की शिकायत करने पर पत्रकार को गोली मारी गई…

भांजी से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों की शिकायत करने पर पत्रकार को गोली मारी गई…

  अस्पताल में भर्ती विक्रम जोशी, हालत अभी गंभीर 👆

सीसीटीवी में कैद हुई हमले की घटना 👆

पत्रकार की हालत नाजुक: दो नामजद सहित 9 हमलावर गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज निलंबित…

पत्रकार के हमलावर पुलिस की गिरफ्त में 👆

एसएसपी कलानिधि नैथानी: कड़ी कार्रवाई होगी 👆

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर यूपी की कानून-व्यवस्था पर तंज कसा…

लखनऊ/गाजियाबाद। पत्रकार का कसूर इतना था कि उसने अपनी भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने वाले गुंडों के विरुद्ध पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी तथा मामले की लगातार पैरवी भी कर रहे थे। इसी “दुस्साहस” के चलते पत्रकार को उसकी बेटियों के सामने ही कल देर रात न केवल जमकर पीटा गया, बल्कि गोली भी मार दी गई। पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा लापरवाही बरतने में चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
गाजियाबाद की इस घटना में दैनिक “जन सागर टुडे” के पत्रकार विक्रम सिंह पर हुए हमले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि इससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। गाजियाबाद के विजयनगर में कल रात पत्रकार विक्रम जोशी जब अपनी बेटियों के साथ घर जा रहे थे तभी बदमाशों ने उन्हे घेरकर सड़क पर गिराकर जमकर पीटा और गोली मारकर फरार हो गए। गोली उनके सिर में लगी है, यशोदा अस्पताल में भर्ती पत्रकार की हालत गंभीर बताई गई है। बताते चलें कि विक्रम जोशी की भतीजी को कुछ शोहदे परेशान व छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसकी उन्होने पुलिस में शिकायत की थी तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार पैरवी कर रहे थे। परन्तु पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते मनबढ़ गुंडों ने कल रात उन्हे घेरकर गोली मारी दी और फरार हो गए।
पत्रकार पर हमले की सूचना मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमलावरों की तलाश में पुलिस की छह टीमें गठित की, जिन्होने कल रात से लगातार छापेमारी कर खबर लिखे जाने तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है। पत्रकार द्वारा पूर्व में की गई शिकायत के मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रताप विहार चौकी इंचार्ज राघवेन्द्र को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि पत्रकार पर हमले के मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस के अनुसार विक्रम जोशी के भाई ने यद्पि हमले के मामले में 3 लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी, पुलिस ने रात भर की विवेचना के उपरांत यह पाया कि हमले में 10 लोग शामिल थे। नामजद तीन आरोपियों में से रवि एवं छोटू के अलावा इनके साथियों मोहित, दलवीर, आकाश उर्फ लुल्ली, योगेंद्र, अभिषेक हकला, अभिषेक मोटा एवं शकिर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनके एक साथी की तलाश में दविश दी जा रही है। (21 जुलाई 2020)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,