घंटो भर हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिले…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश जिले में आज दोपहर में हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत जिले में आज दोपहर में हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे और गर्मी से भी आमजन को राहत मिली करीब घंटे भर हुई बारिश से ठंड का एहसास हुआ किसानों का कहना है कि जो पानी की कमी से धान की फसल को नुक्सान हो रहा था वो बारिश होने से धान की फसल को अधिक फायदा हुआ और सिंचाई पर खर्च होने वाली रकम कि बचत हुई किसानों के नजरिए से ये बारिश।किसी वरदान से कम नहीं क्योंकि धान खाद डालने का उचित समय है जिसके लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता थी
पत्रकार जावेद अहमद अंसारी…