बहन ने इण्टरमीडिएट और भाई ने हाई स्कूल में किया विद्यालय टॉप, समाजवादी छात्रसभा निवर्तमान प्रदेश सचिव सुनील सोनी ने किया सम्मानित…
अयोध्या 19 जुलाई। विकास खण्ड मसौधा क्षेत्र के शिवदासपुर गाँव में बहन ने इण्टरमीडिएट और भाई ने हाई स्कूल में एक ही विद्यालय में टॉप किया जिसको निवर्तमान प्रदेश सचिव सुनील सोनी ने माला पहनाकर और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
अयोध्या विधान सभा के सपा के पूर्व उपाध्यक्ष व वकील लाल बहादुर शुक्ल की भतीजी और भतीजा डीआरएम पव्लिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते है। जंहा इस वर्ष निकले सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में इण्टरमीडिएट में बहन रश्मि शुक्ल 88 प्रतिशत अंक और भाई विश्वास शुक्ल 96 प्रतिशत अंक के साथ दोनों अपनी अपनी कक्षाओं में टॉप किया।
जिसपर गुरुवार को सपा के निवर्तमान प्रदेश सचिव सुनील सोनी घर पर पहुंचकर भाई-बहन को माला पहनाकर और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सपा नेता दीपक यादव, ग्राम प्रधान मोह्हमद जमील, राम सागर शुकल चंद्र प्रकाश शुकल, रामदयाल शुकल, रामजियावन वर्मा, अंकित शुकल, मनोज शुकल, उत्कर्ष शुकल, दिलीप शुकल, अकील खान, रजत यादव, उमेश यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…