एक महिला महाराष्ट्र मुंबई से आई हुई जो होम कोरेंटिन की गई है…
वार्ड नंबर 14 मैं महिला मुंबई महाराष्ट्र रेड जोन से आई है अभी तक उसकी जांच प्रशिक्षण नहीं हुआ है सूत्रों के मुताबिक लायन पब्लिक स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर से होम फॉर रेंट इन का लेटर प्राप्त किया गया है अब यह वार्ड वासियों में हड़कंप है की महिला कहीं कोरोना वायरस की पॉजिटिव निकली तो क्या होगा शासन प्रशासन इस ओर सीरियसली ध्यान देना चाहिए क्योंकि महिला होम कोर इन टेन है जबकि उनके परिवार के लोग बाहर घूम फिर रहे हैं अगर महिला पॉजिटिव पाई गई तो स्थिति खतरनाक हो सकती है
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…