*कोरोना का कहर:
*लखनऊ की स्थिति चिंताजनक, आज मिले अब तक के सबसे अधिक 392 पाॅजिटिव*
*मुख्यमंत्री गंभीर, बड़े अधिकारियों को किया तलब: 24 घंटे में प्रदेश में 38 और लोगों की कोरोना से मृत्यु*
*हजरतगंज क्षेत्र को सैनिटाइजेशन करते हुए फायरकर्मी* 👆
*कोरोना की चपेट में आए नाका थाने के 5 पुलिसकर्मी* 👆
*बस्ती के भाजपा नेता पुष्कर मिश्रा पत्नी के साथ (फाइल फोटो)* 👆
*लखनऊ के कई क्षेत्रों को कोरोना के चलते सील किया गया* 👆
*मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारी* 👆
*कलेक्ट्रेट में कोविड-19 के मैनेजमेंट कमेटी की बैठक* 👆
*लखनऊ।* राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, आज रविवार को आई जांच रिपोर्ट काफी चिंताजनक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए शाम 7 बजे अधिकारियों की बैठक बुलाई। जांच रिपोर्ट में आज राजधानी लखनऊ में अब तक के सबसे अधिक 392 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके पश्चात अब इस बात की भी आशंका लगाई जा रही है कि कल जिन 4 थाना क्षेत्रों में सम्पूर्ण लाॅकडाउन लागू होगा, उनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। यानि कि सोमवार सुबह से राजधानी में कई और क्षेत्रों को भी कंटेनमेंट जोन बनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर, डीएम के अलावा एलडीए उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ, नगर आयुक्त, केजीएमयू के प्रिसंपल, पीजीआई निदेशक एवं सिविल तथा बलरामपुर अस्पताल के निदेशक को भी तलब किया है। इस बीच राजधानी में पुलिस-प्रशासन पर भी लगातार कोरोना का कहर टूट रहा है। आज नाका हिंडोला थाने में तैनात एक दरोगा व चार कांस्टेबल पाॅजिटिव मिले हैं, जिनमें एक महिला सिपाही भी शामिल है। लखनऊ पीजीआई में भर्ती कोरोना पेशेंट बस्ती की नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा के पति/अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर मिश्रा की आज मृत्यु हो गई।
लखनऊ में लगातार हो रही गंभीर परिस्थितियों के मद्देनजर हालांकि स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा जनता को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस सब के बावजूद लखनऊ में कोविड-19 विकराल रूप धारण करता जा रहा है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद की प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 2,250 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और 38 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 1,146 लोगों की मौत हुई है। (19 जुलाई 2020)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*