परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप…
रामनगर बाराबंकी l थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम मडना निवासी मृतक दिनेश कुमार का पुत्र शत्रोहन लाल ने बताया कि उसका पिता दिनेश कुमार यूपी राज्य सेतु निगम चिल्लापुर बाँदा में कारपेंटर के पद पर कार्यरत थे। । जिसकी बुधवार को साथ मे कार्यरत मुनीराम व दशरत पांडेय ने हत्या कर दी है । दिनेश का शव बाँदा कानपुर हाईवे के राज्य सेतु निगम के आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला ।इससे पहले भी 17 सितम्बर 2019 को उक्त लोगो ने मेरे पिता दिनेश को जान से मारने की कोशिश की थी ।जिसकी आप बीती दिनेश ने अपनी पत्नी रामा देबी से बताया था जिस पर रामा देवी ने 100 नं पर सुचना की थी ।इसके पश्चात जनपद फतेहपुर के थाना ललौती पर बाँदा के राज्य सेतु निगम के अधिकारियों को डी. पी.एम, ए .सी, जेई ने दिनेश की रक्षा का अस्वासन देकर व दिनेश को अन्य कार्य स्थल पर स्थानांतरण का आस्वासन देकर मामले को रफा दफा कर दिया । परन्तु अधिकारी मुनीराम व दशरथ पांडेय के कहने पर दिनेश का स्थानांतरण नही हुआ। शत्रोहन ने बताया कि मेरे पिता के अनुरोध पर उनका स्थान्तर ण नही किया गया जिसका फायदा उठाकर मुनीराम ने मेरे पिता की हत्या कर दी है । जिसके जिम्मेदार ए. सी. जेई भी है । दोषियों के विरुद्ध कार्यवही की मांग की है पंचतत्व में विलीन हो गया l
पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…