गंगा समग्र शाहजहाँपुर व नेहरू युवा केन्द्र ने किया बृक्षारोपण…

गंगा समग्र शाहजहाँपुर व नेहरू युवा केन्द्र ने किया बृक्षारोपण…

मिर्जापुर / विकासखंड की नमामि गंगे में चयनित गंगा ग्राम पंचायत पैलानी उत्तर में आज गंगा समग्र व नेहरू युवा केन्द्र ने आज संयुक्त बृक्षारोपण किया।
बृक्षारोपण से पूर्व गाँव के लोगों से गंगा समग्र ब्रजप्रान्त के प्रांतीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय, जिला युवा समन्वयक श्री धिरंजन कुमार, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे श्री विनय कुमार सक्सेना, खण्ड संयोजक गंगा समग्र मैथलीशरण जी तथा ग्राम प्रधान फारूक अली जी व समाज सेवी रिजवान अली ने सभी से पेड़ लगाने व उसके महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर ग्राम वासियों को आम, अमरूद, सहजन, कटहल, करौंदा, नीबू, अनार आदि के फलदार 10-10 पेड़ दिए गए, ग्राम वासियों को उद्यान विभाग शाहजहाँपुर की तरफ से पूरी ग्राम सभा में 3500 फलदार पेड़निशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं जिनका रोपड़ गंगा समग्र संगठन, नेहरु युवा केन्द्र, गंगा विचार मंच के स्वयंसेवकों व अन्य समाजसेवियों के माध्यम से पूरा कराया जा रहा है और बृक्षों की सुरक्षा के लियेबृक्ष पालक नियुक्त किये गए हैं जो बृक्षारोपण से लेकर एक बर्ष तक पेड़ के साथ अपना फ़ोटो लगातार संगठन को भेजेंगे और संगठन भी समय समय पर बृक्षों का निरीक्षण करता रहेगा ताकि पेड़ सुरक्षित रहें, एक वर्ष के पश्चात बृक्ष जिन बृक्ष पलकों के पेड़ सुरक्षित रहेंगे उनको प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र ने गांव में प्लास्टिक मुक्त हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया।
आज के कार्यक्रम में गंगा समग्र नेहरू युवा केन्द्र व अन्य संगठनों से विजय वीर सिंह, अमर किशन गुप्ता, जीशान अली, टीटू सिंह ,सुनील सिंह, संजीव, आमोद, सेवकराम, करुणा शंकर, पुष्पेंद्र, पवन कुमार, आकिल, सत्तार खान आदि लोगों की प्रमुख रूप से सहभागिता रही।

पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट…