अवैध मीट सहित चार आरोपी गिरफ्तार…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने वैरून टोला में अवैध रूप से पशु को काटने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। चार आरोपितों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के साथ आपदा प्रबंध व महामहारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह सिरोही ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर आसिफ पुत्र हलीम निवासी वैरून टोला के घर पर छापा मारा था। मौके पर एक भैंस का कटा हुआ सिर, एक क्विंटल गोश्त बरामद किया गया। मौके पर आसिफ के अलावा उसका भाई सोहराब, असलम पुत्र हनीफ व नासिर पुत्र अहसान निवासीगण वैरून टोला को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चार छुरियां, बांका, कुल्हाड़ी, तराजू भी बरामद किया गया है। चारों को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। टीम में एसआई धर्मेन्द्र आदि शामिल रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…