कलेक्ट्रेट परिसर 24 घंटे के लिए किया गया सील…
जिला पंचायत कार्यालय में भी लटका रहा ताला…
शाहजहांपुर। जिला पूर्ति कार्यालय में एक महिला कर्मी के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद कलेक्ट्रेट 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति कार्यालय में एक महिला कर्मचारी में कोरोना वायरस संक्रमण का पता चला है। इसी कारण कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन सहित सभी कार्यालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने ने बताया कि जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन भी किया जा रहा है। गौरतलब है बीते माह अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शाहजहांपुर कचहरी परिसर को भी 24 घंटे के लिए सील किया गया था। इसके बाद कचहरी परिसर को सील किया गया। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला पूर्ती कार्यालय में तैनात स्टाफ के गुरूवार को सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेजे गए है।
पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…