52 लोगों के सैंपल में 3 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव लोगों में दहशत…
मोहनलालगंज राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से अपने पैर पसार रहा है मोहनलालगंज में एक मोबाइल कारोबारी सहित छह पुलिसकर्मियों कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद मोबाइल कारोबार के परिवार के सदस्यों के साथ ही कोतवाली के अन्य पुलिसकर्मियों समेत 52 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें गुरुवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार 47 लोगों की जांच नेगेटिव आई तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण कि पुष्टि हुई दो पुलिसकर्मियों की जांच आनी है अभी शेष है। वही एतिहातन तौर पर मोहनलालगंज कोतवाली को सील कर दिया गया है। मोहनलालगंज कोतवाली में कुल 9 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित है।मोहनलालगंज में बढ़ते कोरोना संक्रमण से स्थानीय लोगों में काफी डर व्याप्त है व प्रशासन के प्रति रोष है स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया वहीं शासन-प्रशासन लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहा है मोहनलालगंज कस्बे को अभी तक सैनिटाइज नहीं करवाया गया है खानापूर्ति के नाम पर कुछ घरों में ही सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…