14 दिन तक बंद रहेगी निर्धारित सड़क पर आवाजाही, सभी की होगी टेस्टिंग…
उदय कॉलोनी में शेखरओली के घर से ब्यानधुरा मंदिर केसर सिंह खाती के घर तक सड़क सील रहेगी। इस दौरान आवाजाही जानकी मंडप से प्राइमरी स्कूल (बाईपास) से ही होगी। कंटेनमेंट जोन में 25 परिवार के लगभग 100 सदस्य शामिल हैं। दूसरी ओर राजीव नगर वार्ड 11 में 19 परिवार कंटेनमेंट जोन में रखे गए हैं, डॉक्टर संदीप मिश्रा ने बताया सभी की जांच की जाएगी, 14 दिन तक कंटेनमेंट जोन बना रहेगा।
आपका अपना कंजाबाग
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…