आदित्य गुप्ता ने 93,5% अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया…
सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम: वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा…
अम्बेडकरनगर। सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा फल में वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए। आदित्य गुप्ता ने 93,5 % अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वताकक्षी सिंह पूर्णिमा 92,5 % अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं साक्षी मिश्रा ने 89,6 % अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सारा बसर फारुकी को 86,8 % एवं शायनी त्रिपाठी को 86,6 % अंक मिले।
प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में विद्यालय का रिजेलट शत प्रतिशत रहा जिसमें सभी बच्चे पास हुए हैं। यही बच्चे आगे चल कर देश की तरक्की के क्षेत्र में अच्छा योगदान देंगे। विद्यालय प्रबंधक बख्शीश खान ने भी बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हे बधाई दी। आदित्य गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा अध्यापक को दिया और कहा कि आगे चल कर वह आईएएस बन कर देश की सेवा करना चाहता है। स्वताकक्षी सिंह पूर्णिमा ने भी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा अध्यापक को देते हुए बताया कि वह डाक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहती है।
नूरजहाँ खान, हलीमा खान साधना सिंह, अर्चना सिंह, रघुवंश मिश्रा एवं सफीक अहमद ने भी बच्चों की सफलता पर प्रशंसा करते हुए उन्हे बधाई दी।
पत्रकार सैय्यद हैदर मेंहदी (असलम अब्बास) की रिपोर्ट, , ,