रामनगर ग्राम पुछडी रामनगर मैं पानी के संकट को लेकर ग्राम प्रधान श्रीमती नरगिस पत्नी शकील अंसारी ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन…
ज्ञात रहे की ग्राम पुछडी रामनगर मैं पिछले एक माह से पानी का संकट बना हुआ है , पानी का इतना संकट है की कभी कभी पानी आता है जो पीने योग्य भी नहीं होता जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है , श्रीमती नरगिस ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया की ग्राम पुछडी मैं पेयजल लाइन बिछाने के लिए विधायक निधि से 6 माह पूर्व 14 लाख का इस्टीमेट बनाकर दिया गया था , जिसमे माननिये विधायक जी द्वारा दो माह पूर्व विधायक निधि से 10 लाख रूपये दे दिए गए है , जिसके बावजूद पेयजल लाइन बिछाने का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है , श्रीमती नरगिस ने ये भी बताया की पूर्व मैं 60 रूपये प्रति माह का बिल आता था परन्तु विभाग द्वारा अब 235 रूपये कर दिया गया है ,
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…