*लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव, आज 196 नए केस. . . ..*

*लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव, आज 196 नए केस. . . ..*

*कैंट में सर्वाधिक 17 पाॅजिटिव मिले: राजधानी में अब तक 33 लोगों की मृत्यु*

*यूपी में संक्रमितों की संख्या 38 हजार के पार, अब तक 995 मौतें*

*लखनऊ।* राजधानी में प्रदेश के सभी जिलों से सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले आये सामने। राजधानी में आज 196 नए केस के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 2,578 के पार पहुँची। आज सर्वाधिक पाॅजिटिव कैंट क्षेत्र में 17 रोगी मिले। राजधानी में अब तक कोरोना से 33 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं यूपी में covid-19 के अब तक के सर्वाधिक 1664 नए केस आये सामने। नए केस के साथ अब संक्रमण की संख्या 38,130 के पार हुई। प्रदेश में संक्रमण से अब तक 995 लोगों की हुई मौत।
सीएमओ आफिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में आज महानगर में 6, इन्दिरानगर में 12, मोहनलालगंज में 3, अंसल में 1, माल एवेन्यू में 1, आलमबाग में 2, अलीगंज में 1, बंगला बाजार में 1, बंथरा में 2, माल में 2, हजरतगंज में 1, रायबरेली रोड पर 2, चिनहट में 2, *बाजारखाला* में 3, गोमतीनगर में 6, *दुबग्गा* में 1, जिला कारागार में 2, कुर्सी रोड पर 1, मोहनलालगंज में 3, मोहिनीपुरवा में 1, वजीरगंज में 1, गोमतीनगर में 2, केजीएमयू में 1, *चौक* में 2, माडल हाउस में 1, *राजाजीपुरम* में 2, आशियाना में 1, कैसरबाग में 2, बीकेटी में 1, आर्यानगर में 2, काकोरी में 1, पानदरीबा में 1, ओमेक्स में 1, सदर में 1, कृष्णानगर में 1, फैजाबाद रोड पर 1, कैण्ट में *17* एवं सीतापुर रोड पर एक पाॅजिटिव मिले।
राजधानी में कोरोना एयरपोर्ट तक पहुंच गया है। एयरपोर्ट के 5 कर्मचारी पाॅजिटिव मिले हैं, इनमें 2 ड्राइवर और 3 फायरमैन शामिल हैं। पाॅजिटिव मिले कर्मचारियों के कमरे को सैनिटाइजर करने के बाद सील कर दिया गया है। आज 43 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। साथ ही 64 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने एवं 12 कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया। (13 जुलाई 2020)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*