लॉकडाउन के कारण अप्रैल,मई का किराया माफ किया जा सकता-डीएम…

लॉकडाउन के कारण अप्रैल,मई का किराया माफ किया जा सकता-डीएम…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: डा. राम मनोहर लोहिया पर्यावणीय पार्क कम्पनी बाग के संचालन, रख रखाव के लिए जिला उद्यान समिति, राष्ट्रीय बागवानी मिशन समिति प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्र्तगत जिलास्तर पर गठित क्रियान्वयन समिति की बैठक जिलाधिकारी जेबी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित की गयी। उद्यान समिति की बैठक में दुकानों व पार्किग के नवीनीकरण, लॉकडाउन के दौरान का किराया माफ किये जाने के संबंध में चर्चा की गयी। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि डा. राममनोहर लोहिया पार्क में पार्किंग व अस्थायी दुकानेा के नवीनीकरण की जो दरे गत वर्ष अनुमोदित थी उसी के आधार पर नवीनीकरण किया जाये, लॉकडाउन के कारण अप्रैल, मई का किराये के माफ किये जाने पर चर्चा हुई जिस पर समिति द्वारा सुझाव दिया कि लाकडाउन के कारण अप्रैल, मई का किराया माफ किया जा सकता है। साथ ही माह जून का गत वर्ष अनुमोदित दर का एक चौथाई किराया लिया जाये। सितम्बर माह में पार्क में आने वाले लोगों के आधार पर समीक्षा की जायेगी।
उन्होंने समीक्षा बैठक में पाया कि माह जनवरी से पार्किंग व दुकानों का किराया जमा नहीं किया गया है इस पर उन्होेने अवशेष किराया जमा कराने के निर्देश दिये। समिति के सदस्यों के मांग पर पार्क में जिलाधिकारी ने ओपेन जिम लगवाये जाने को कहा। समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि पार्क में टहलने आने वाले लोग छाया में बरगद पेड़ के नीचे बैठते है जहां कूड़ा पड़ा रहता है इसकी साफ सफाई की व्यवस्था के लिए एक सफाई कर्मचारी रखे जाने का सुझाव दिया। इस पर उन्होने अधिषासी अधिकारी नगर पालिका को पार्क की साफ सफाई के लिए एक सफाई कर्मचारी लगाने जाने के निर्देश दिये। एकीकृत बागवानी विकास मिशन की बैठक मे वर्ष 2019-20 के कार्यो पर तथा वर्ष 2020-21 की कार्य योजना का अनुमोदन एवं लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास राजागणपति आर, जिला कृषि अधिकारी एके सिंह, पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विनीत पांडेय, कृषि रक्षा अधिकारी अभिनन्दन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने किया।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…