चेकिंग के दौरान कार में गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार कार में 30 किग्रा गांजा बरामद..
गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड स्थित छटीकरा तिराहा से स्विफ्ट गाड़ी में गांजा लेकर जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अभियुक्त विगत कई बर्षो से गांजा एवं मादक पदार्थो की तस्करी करता है। जिसे पूर्व में भी पुलिस जेल भेज चुकी है, रविवार को लॉक डाउन के चलते छटीकरा तिराहा पर थाना प्रभारी लोकेश भाटी, राधाकुंड चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह तेवतिया और उपनिरीक्षक सोनू भाटी चेकिंग अभियान में लगे हुए थे। तभी हरियाणा नम्बर एचआर 51 ए टी 9609 स्विफ्ट गाड़ी आती दिखाई दी। गाड़ी में राधा बल्लभ चौधरी निवासी राधाकुंड बैठा हुआ था। थाना प्रभारी ने गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी से 30 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पुलिस राधा बल्लभ को पकड़कर थाना ले आई। राधा बल्लभ की पत्नी राधाकुंड नगर पंचायत में भाजपा से सभासद हैं। सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि राधा बल्लभ से 30 किग्रा गांजा सहित स्विफ्ट गाड़ी में बरामद हुआ है। उक्त आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।।
मादक पदार्थों की तस्करी के मुकदमा में बांछित रहने पर हुई थी आरोपी के घर की कुर्की गांजा तस्करी के मुकदमा में फरार रहने पर राधाबल्लभ चौधरी के घर की विगत बर्षो पूर्व कुर्की हुई थी। राधाबल्लभ के विरुद्ध सन 2011 में पहला मुकदमा गोवर्धन थाने में दर्ज हुआ था। उसके उपरांत सन 2012 में पुनः राधाबल्लभ गांजा तस्करी में पकड़ा गया। गांजा तस्कर के नाम से मसूर राधाबल्लभ के घर की कुर्की हुई। लेकिन राधाबल्लभ ने आज भी मादक पदार्थों के कारोबार से मुह नही मोड़ा। अवैध कारोबार में संलिप्त राधाबल्लभ को गोवर्धन पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…