*वालीवुड पर कोरोना का कहर: अनुपम खेर की मां,भाई सहित परिवार के 4 लोग पाॅजिटिव…*
*अनुपम खेर ने खुद दी जानकारी, सभी को कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया*
*अमिताभ-अभिषेक का इलाज जारी, अपना हेल्थ बुलेटिन जारी करने से रोका !*
*लखनऊ/मुंबई।* वैश्विक आपदा कोरोना महामारी ने वालीवुड को अब पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अनुपम खेर ने आज सुबह ट्वीट कर एवं वीडियो जारी कर खुद इसकी जानकारी दी। अपने वीडियो में उन्होने कहा है कि उनकी मां दुलारी को के ई दिनों से भूख नहीं लग रही थी और वे होती रहती थीं। डाक्टर की सलाह पर जांच में वे कोरोना संक्रमित मिलीं, जिसके बाद भाई राजू व भाभी एवं भतीजी भी जांच में पाॅजिटिव मिली। सभी को कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
*भूख न लगने पर माता-पिता की जांच कराएं…..*
अनुपम खेर ने बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होने घर को सैनिटाइजेशन कराए जाने के लिए बीएमसी को सूचित कर दिया है। अनुपम खेर ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उनके माता-पिता को भूख न लग रही हो तो जांच अवश्य करा लें। बताते चलें कि अमिताभ बच्चन एवं अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कल ही अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा था कि मुझे और पूरे देश को भरोसा है कि ‘अमिताभ बच्चन जी ! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है। आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे। हम सबकी प्रार्थनाएं आपके साथ है।’
अमिताभ बच्चन एवं अभिषेक बच्चन को कल देर रात मुंबई में नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी तबियत ठीक बताई जा रही है। वहीं खबर है कि अमिताभ बच्चन ने अस्पताल प्रशासन को अपना हेल्थ बुलेटिन जारी किए जाने से मना किया है।
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*