गौशाला होने के बावजूद दर-दर भटक रहे गोवंश गंवा रही अपनी जान…

गौशाला होने के बावजूद दर-दर भटक रहे गोवंश गंवा रही अपनी जान…

गोवंश को लेकर सरकार जहां एक तरफ सख्त वही जिम्मेदार पस्त…

मोहनलालगंज सरकार एक तरफ जहां गोवंश को लेकर पूरी तरह सख्त है वही जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से पस्त दिखाई दे रहे हैं गोवंश के लिए करोड़ों रुपए का पैकेज सरकार ग्राम सभाओं के अंतर्गत जिम्मेदारों को गौशालाओं बनवाने के लिए तथा उनमें छुट्टा घूम रहे गोवंश को रखकर चारा पानी इत्यादि रहने की व्यवस्था के लिए आदेशित कर चुकी है फिर भी गोवंश खेत खलियान सड़क हाईवे गलियारों काफी संख्या में घूमते नजर आ रहे हैं और बड़े बड़े हादसों के शिकार हो रहे हैं जिनमें इंसान भी अपनी जान गवा रहा है वही मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत इलाहाबाद लखनऊ हाईवे सहकारी बैंक के सामने एक गोवंश मृत अवस्था में पड़ी है और उसे अभी तक वहां से उठाया नहीं गया कुछ घंटों बाद जब वह बदबू या कुत्ते कौवा के द्वारा नोच नोच कर खाने लगेंगे और बस्ती में दुर्गंध फैलने लगेगी और बीमारियां भी फेल सकती है सकती है संबंधित विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों के चलते पूरी तरह से सरकार की किरकिरी कराने में लगे है । किसानों को पूरी तरह से घूम रहे गोवंश से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है और उनके खेती बाड़ी में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…