टोल टैक्स पर चेकिंग अभियान मास्क ना होने पर काटा चालान…
चेकिंग अभियान के दौरान लॉक डाउन में घर में रहने की दी हिदायत…
निगोहा निगोहा थाना क्षेत्र के दखिना के पास स्थित टोल टैक्स व सुदौली मोड़ सहित अन्य जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया , टोल टैक्स पर चेकिंग अभियान में एस आई प्रेमशंकर पाण्डेय मय फोर्स के साथ बिना मास्क एवं बिना हेलमेट के चलने वालो के किया चालान और आइंदा ऐसी गलती न करें , हिदायत देते हुए उनको जाने दिया।
लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ऐसे में शासन प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मगर कहीं न कहीं लोग शासन प्रशासन के प्रयासों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ऐसे में शासन प्रशासन के लिए इस बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना चुनौती बन गया है। आमजन अपने जीवन के प्रति सजग नहीं है , अगर आमजन इस बढ़ रहे संक्रमण में सजग नहीं हो रहें हैं एवं सावधानी नहीं बरती तो कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार सक्रिय होता रहेगा। जिसका खामियाजा पूरे क्षेत्र को झेलना पड़ सकता है। हालांकि जहां सरकार द्वारा 55 घंटों के लिए लाक डाउन किया गया , लाक डाउन का पूरा असर निगोहां कस्बे में देखने को मिला सभी कस्बे की दुकानों को पुलिस ने बंद कराया , केवल जरूरतमंद की दुकानें ही खुली रही। निगोहां क्षेत्र के सुदौली मोड़ पर सघन चेकिंग अभियान में निगोहां थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि बिना मास्क लगाए हुए दर्जनों लोगों के चालान काटने के साथ शमन शुल्क वसूला गया। आइंदा बिना मास्क के बाहर न निकले हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…