गोकशी की तैयारी कर रहा गौ तस्कर,बड़े,उर्फ नदीम कुरैशी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी फरार…

गोकशी की तैयारी कर रहा गौ तस्कर,बड़े,उर्फ नदीम कुरैशी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी फरार…

बरेली/उत्तर प्रदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नवाबगंज के कुशल पर्यवेक्षण में कुख्यात अपराधियों व गोकशी की घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे।अभियान के अंतर्गत मुख़बिर द्वारा मुरारपुर नदी के पुल के पास यूकेलिप्टस के बाग में गौ तस्करों द्वारा गोकशी की तैयारी की सूचना प्राप्त हुई।जिस पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा मनोज कुमार त्यागी के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची जहां पुलिस को देख कर दोनों बदमाशों ने एक साथ पुलिस पार्टी पर फायर कर दिए जिससे पुलिस पार्टी बाल बाल बची। जिसमें से एक फायर यूकेलिप्टस के पेड़ पर लगा। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा मनोज कुमार त्यागी उ०नि० सुभाष यादव द्वारा आत्मरक्षा में एक बदमाश का पीछा करते हुए कार्यवाही में एक एक राउंड फायर किया गया।जिससे एक बदमाश घायल हो गया। गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी तथा दूसरे बदमाश का पीछा उoनि०जयपाल सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ किया गया।तथा जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा में उ०नि० जयपाल सिंह द्वारा भी एक फायर किया गया।जो अंधेरे व जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ में बदमाश द्वारा अपना नाम बड़े पुत्र नदीम कुरैशी ग्राम अलीनगर थाना भोजीपुरा निवासी बताया।तथा फरार बदमाश का नाम आरिफ पुत्र लईक अहमद निवासी ग्राम अलीनगर थाना भोजीपुरा बताया कब्जे से एक तमंचा 315 बोर.मै नाल में फंसा खोका,कारतूस व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, मोबाइल, डेड सो रुपए,व मौके पर दो बछिया(गोवंशीय पशु), क्रूरता पूर्वक मुंह पर बांधे हुए मांस काटने के उपकरण,एक लकड़ी का गुटखा,दो छुरी एक कुल्हाड़ी,एक बांका एक सूझा,व पांच रस्सी बरामद हुई थी। घायल गौ तस्कर को सरकारी वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी भोजीपुरा भर्ती कराने बाद ज़िला अस्पताल बरेली में तत्पश्चात उपचार कराया गया। आपको बता दें कि अभियुक्त बड़े पर पहले से गोकशी के कई मुकदमें पंजीकृत हैं।

पत्रकार-इमरान खान (अरशद पठान) की रिपोर्ट…