सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव में शौच को गई दो बहनों पर आदमखोर कुत्तों ने हमला कर दिया एक नें अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ा…
बरेली/उत्तर प्रदेश सीबीगंज थाना क्षेत्र बंडिया गांव में शौच को गईं दो बहनों पर आदमखोर कुत्तों ने हमला कर दिया।एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।बंडिया गांव में सुबह साड़े छः बजे हुई इस घटना ने गांव भर में हड़कंप मचा दिया।गांव में रहने वाले दिनेश कुमार उर्फ बड़े तांगा चालक हैं। उन्होंने बताया कि सुबह उनकी दोनों बच्चियां शौच के लिए खेत की तरफ जा रही थी। इसी दौरान घात लगा कर बैठे आदमखोर कुत्तों ने उनकी बच्चियों पर हमला कर दिया। जिसमें रोहिणी (7) को आदमखोर कुत्तों ने बुरी तरह नोच- नोच कर घायल कर दिया।
बच्चियों की चीख-पुकार सुन आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया। लेकिन तब तक आदमखोर कुत्ते बच्ची के पूरे शरीर को जगह जगह नोच कर घायल कर चुके थे। जबकि रोहिणी की बड़ी बहन 9 वर्षीय रोशनी को किसानों ने किसी तरह बचा लिया। सूचना पर बच्ची के पिता दिनेश भी मौके पर पहुंचे। अस्पताल ले जाने के दौरान बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी निर्मला की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है। घर में सिर्फ दो बेटियां ही थी। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, हमारा कच्चा मकान है। शौचालय ना होने के चलते बच्चे बाहर ही जंगल में शौच को जाते हैं। मृतक बच्ची गांव में ही सरकारी स्कूल में कक्षा द्वितीय की छात्रा है। बंडिया गांव में मांस की कई दुकान और गांव के बाहर मुर्गी फॉर्म भी है।कूड़े के ढेर पर जगह-जगह मीट के अवशेष पड़े रहते हैं। कुत्ते मीट के अवशेषों को खा-खा कर आदमखोर हो गये हैं। कई बार अवशेषों को खाने के लिए कुत्ते आपस में ही लड़ जाते हैं। राजाराम कश्यप ने बताया गांव में कुत्तों के आतंक के चलते बच्चों का खेलना दुश्वार हो गया है।डर के मारे बच्चे घरों से बाहर नहीं निकलते है।
क्षेत्र में कुत्तों का जबरदस्त आतंक है। मैं नगर निगम में कई बार आदमखोर कुत्तों को पकड़ने और उनकी नसबंदी कराने के लिए कई बार लिखित शिकायत भेज चुका हूं मगर नगर निगम की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है
पत्रकार-इमरान खान(अरशद पठान की रिपोर्ट)…