सामाजिक संस्था सदभावना की टीम ने आंगनबाड़ी बहनों को सुरक्षा कवच वितरण किया…
श्रावस्ती/उत्तरप्रदेश श्रावस्ती जनपद के ब्लाक हरिहरपुर रानी के 100%ग्राम पंचायतों की आंगनबाड़ी बहनों को ब्लाक में 2 जगह विभक्त कर,सामाजिक संस्था सदभावना ने मास्क,सेनिटाइजर, कैप,साबुन आदि -सुरक्षा कवच का वितरण कर , कोरोना के खिलाफ ,सघन जनजागरण अभियान का विगुल बजाया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सोमेश जी मिश्र,दिलशाद पठान, block organiser अभिषेक श्रीवास्तव, सेक्टर इंचार्ज नफीश अहमद,पूर्व प्रमुख पीताम्बर दास ओझा ,रामू जायसवाल व सोनू गुज्जर आदि ने कोरोना के खिलाफ जन जागरण में उतरने वाले हर कार्यकर्ता को, सम्भव सहायता की निरंतरता बनाए रखने के वचन को दोहराया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…