जलभराव को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है शहर में दो बड़े नाले हैं एक ऐठा नाला दूसरा खाकरा…

जलभराव को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है शहर में दो बड़े नाले हैं एक ऐठा नाला दूसरा खाकरा…

खटीमा शहर जलभराव को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है शहर में दो बड़े नाले हैं एक ऐठा नाला दूसरा खाकरा नाला जो कि पहाड़ से आता है इन दोनों नालों की सफाई को लेकर नगर पालिका को शहरवासी लगातार सूचना देते रहते हैं और प्रदर्शन भी करते रहते हैं इन नालों को लेकर कई बार उप जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिए गए लेकिन सफाई अब तक नहीं हुई जिसका सामना बरसात में शहर वासियों को करना पड़ता है बरसात में शहर की सारी गलियों में जलभराव हो जाता है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हो जाते हैं और कई बार हादसे भी हो चुके हैं इसके बावजूद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है शहरवासियों ने बताया हम लोगों ने कई बार आंदोलन ही किए लेकिन मामला जस का तस है इन नालों की वजह से पूरे शहर में गंदगी का अंबार हो जाता है पूर्व शहर निपानी भरा हुआ है इसकी वजह से आने जाने में बहुत बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है नगर पालिका होते हुए भी ग्रामीण जैसा लगता है

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…