*CM ऑफिस में तैनात टॉप IAS अफसर हटाए गए*
केरल में गोल्ड स्मलिंग का कनेक्शन मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ने के आरोप के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है।केरल के टॉप आईएएस अफसर का तबादला कर दिया गया है।मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शिवशंकर को हटा दिया गया है, उनके पास आईटी विभाग की भी जिम्मेदारी थी,फिलहाल,वो सचिव आईटी विभाग बने रहेंगे।
दरअसल,केरल में एक बड़े गोल्ड स्मलिंग केस का खुलासा हुआ है,इस केस के एक आरोपी के तार मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात टॉप आईएएस अफसर से जुड़ रहे थे,इसके बाद केरल सरकार ने कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शिवशंकर को हटाने का फैसला किया।
*क्या है पूरा मामला*
तिरुवनंतपुर में स्थित यूएई के वाणिज्य दूतावास में 30 किलो सोना का पैकेट आया था,जिसे कस्टम विभाग ने सीज किया था।सोने का यह पैकेट यूएई से भेजा गया था।इस पैकेट से दूतावास ने अपना पल्ला झाड़ लिया था,इसके बाद सोने की तस्करी मामले में यूएई के वाणिज्य दूतावास के पूर्व पीआरओ सरित पीआर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को शक है कि सोने की तस्करी के इस मामले में यूएई वाणिज्य दूतावास की एक पूर्व कर्मचारी सपना भी शामिल हो सकती है. सपना ने पिछली बार यूएई से आए ऐसे ही पैकेट को अपना बताया था। वाणिज्य दूतावास के बाद सपना को आईटी विभाग में कांट्रैक्ट जॉब मिली थी।
सपना के पड़ोसियों का कहना है कि उसके फ्लैट पर आईटी सचिव शिवशंकर को कई बार आते-जाते देखा गया है। इसके बाद सोने की तस्करी के तार आईएएस अफसर शिवशंकर से जुड़ गए। शिवशंकर,केरल के टॉप आईएएस अफसरों में शुमार हैं और वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव थे,इस पूरे मामले के बाद शिवशंकर को हटा दिया गया है।