*कोरोना पॉजिटिव मरीज की रास्ते में मौत*

*कोरोना पॉजिटिव मरीज की रास्ते में मौत*

*एंबुलेंस ड्राइवर ने कचरे के डिब्बे के पास छोड़ा शव*

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है,जहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की लाश को एम्बुलेंस ड्राइवर एक अस्पताल के बाहर लावारिस छोड़ कर चला गया।
घटना राजभवन के पास स्थित पीपुल्स हॉस्पिटल की है,जहां वाजिद अली को किडनी से जुड़ी समस्या के लिए भर्ती कराया गया था,पिछले कुछ दिनों से उन्हें सांस लेने में तकलीफ शुरू हुई और उनमें कोरोना के लक्षण दिखे तो उनकी कोविड जांच की गई,जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें कोविड के इलाज के लिए चिरायु अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस आई थी।
मगर कोरोना अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मरीज की मौत हो गई,इसके बाद एम्बुलेंस का ड्राइवर वाजिद अली के शव को वापस पीपुल्स हॉस्पिटल के बाहर ही कचरे के डिब्बे के पास छोड़ गया।