*अखिल भारत हिंदू महासभा में आक्रोश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर*
*आप के सांसद संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी-राजीव कुमार आशीष*
*बरेली/उत्तर प्रदेश* अखिल भारत हिंदू महासभा ने महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक को संबोधित एक पत्र दिया है। जिसके बारे में बताते हुए राजीव कुमार आशीष ने कहा कि हिंदू महासभा की ओर से हमने पुलिस महानिदेशक महोदय को संबोधित पत्र प्रस्तुत किया है।जिसमें आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को जंगलराज करार दिया है।ऐसा प्रतीत होता है कि एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बनने की ओर जा रहा है। हमारे मुख्यमंत्री के सुशासन का अपराधियों में इतना डर है कि या तो अपराधी सरेंडर करें या फिर उत्तर प्रदेश से दूर रहें। यकीनन उत्तर प्रदेश से अपराध और अपराधियों का सफाया हुआ है और हो रहा है।वही संजय सिंह के बयान से यह साफ होता है कि आम आदमी पार्टी कानपुर में पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे को बचाने व उसको अपनी पार्टी में शामिल कर उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का अस्तित्व तलाश करने की कोशिश रही है। संजय सिंह ने अपने बयान से प्रदेश की कानून व्यवस्था के ऊपर उंगली उठा कर प्रदेश में शांति भंग कराने का अक्षम्य अपराध किया है। और उत्तर प्रदेश में दंगा कराने की नियत से यह बयान दिया है।अत: मेरी पुलिस महानिदेशक से अपील है कि आप सांसद संजय सिंह पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जंगलराज कहने के अपराध में,मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश,और उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे का नाम लेकर उस घटना का आवेश में विश्लेषण करते हुए उत्तर प्रदेश में कुछ समुदाय को उकसा कर प्रदेश में दंगा कराने की कोशिश करने,इसके अलावा हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को मानसिक रूप से क्षति पहुंचाने के आरोप में,सभी हिंदू महासभा के कार्यकर्ता आपसे निवेदन करते हैं कि तत्काल प्रभाव से प्रदेश के हित में संजय सिंह पर निम्न आरोपों के तहत मुकदमा करने की कृपा करें।
*पत्रकार इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट*