सुपर स्पेशियलिटी के 9 विभागों की ई-ओपीडी सेवा शुरू- कुलपति…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई द्वारा संचालित ई-ओपीडी टेलिमेडिसिन व सेमी इमर्जेंसी सेवा का विस्तार करते हुए सुपर स्पेशियलिटी के 9 विभागों की भी ई-ओपीडी शुरू की गयी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. राजकुमार ने बताया कि मरीजों की समस्याओं को दृष्टिगत् रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा पिछले दो महीने से जारी है तथा इसके बेहद उत्साहित करने वाले परिणाम भी सामने आ रहे है।
कई जरूरतमंद मरीज विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गयी ई-ओपीडी टेलिमेडिसिन व सेमी इमर्जेंसी सेवा का लाभ ले रहे हैं। इन्हीं सेवाओं का विस्तार करते हुए इसमें सुपर स्पेशियलिटी के 9 विभागों जिसमें न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलाजी, कार्डियो वैस्कुलर थोरेसिक सर्जरी सीवीटीएस, प्लास्टिक सर्जरी, कैंसर सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, यूरोलाजी, कार्डियोलाजी तथा रेडियोथेरेपी को भी शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा का लाभ लेने के लिए मरीज द्वारा उपलब्ध कराये गये फोन नं. द्वारा सुबह 8 बजे से 11 तक दिये गये ओपीडी दिवसों पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके बाद 11 से चिकित्सक मरीज को फोन कर उनकी परेशानी सुनकर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करेंगे व परामर्श लिखी ओपीडी स्लिप की फोटो लेकर उसे मरीज के व्हाट्सएप नम्बर पर भेज देंगे। उन्होंने बताया कि अब मरीज घर बैठे कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन के जरिये विडियो या आडियो काल से डाक्टरों से परामर्श लें सकेंगे। यूपी समेत देश भर के मरीज द्वारा शुरू गयी ई-ओपीडी का लाभ ले सकेंगे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…