ओवरटेक करते समय बस नदी में गिरी…
इटावा/उत्तर प्रदेश-:भरथना ओवरटेक के दौरान संतुलन बिगड़ने से बस नदी किनारे गहरे खड्ड में गिरी। घटना में चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया जबकि परिचालक बाल बाल बच गया। भरथना-बिधूना मार्ग पर स्थित ग्राम बहारपुर के नजदीक अन्हैया नदी पुल के पहले मोड़ पर आज अपरांह 4 बजे करीब ट्रेवल एजेंसी की बस इटावा की तरफ से बिधूना की ओर जाने के दौरान एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने पर संतुलन बिगड़ने से गहरे खड्ड में जा गिरी। बस में कोई सवारी नही होने व चालक सहित परिचालक के बाल बाल बचने से घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। घटना स्थल पर कई राहगीरों व आसपास लोगो का जमावड़ा लगा रहा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे ट्रेवल्स एजेंसी के एजेंट रामलला दुबे ने बताया चालक पवन 40 निवासी भरथना परिचालक के साथ कानपुर वर्कशॉप पर जा रही थी,रास्ते मे ओवरटेक के दौरान घटना घटित हो गई, चालक व परिचालक मामूली रूप से चोटिल हुए है। जिनकी मरहमपट्टी कराकर घर भेज दिया है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…