अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई…
10 कुंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण को किया नष्ट…
मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम ओदनाताल में कच्ची शराब पर पुलिस व आबकारी टीम ने छापा मार कर 10 कुंटल लहंगा शराब बनाने के उपकरण को पुलिस ने नष्ट कर दिया आपको बता दें कि जिले के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देश मे मादक पदार्थों व अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे। अभियान के अन्तर्गत आज थाना मिश्रौलिया अन्तर्गत ग्राम ओदनाताल में पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान की सफलता के लिए गांव के सभी रास्तों को सील कर दिया गया तत्पश्चात चिन्हित स्थानों पर टीमों को बांटकर भेजा गया । इन टीमों के द्वारा घरों, झाड़ियों व बगीचों की सघनता के साथ चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान जमीन के अंदर, शौचालयो इत्यादि स्थानों से करीब 10 कुंटल लहन बरामद किया गया तथा उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया । चेकिंग अभियान में शराब बनाने के उपकरण व बर्तन भी बरामद किए गए । टीम का नेतृत्व कर रहे श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी इटवा ने कहा कि आज की कार्रवाई के संदर्भ में दो व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा अवैध शराब के निष्कर्षण के विरुद्ध अभियान निरंतर चलता रहेगा । इस अभियान में मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक, थाना मिश्रौलिया, उप-निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, राजेश आर्य आबकारी निरीक्षक इटवा समेत अनेक पुलिस व आबकारी आरक्षी छापेमारी मे शामिल रहे।
पत्रकारअसदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…