विकासखण्ड कलान के गंगा ग्रामों में कराया गया वृहद वृक्षारोपण…
जनपद शाहजहांपुर के उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग द्वारा विकासखंड कलान की गंगा ग्राम पंचायत जहानाबाद खमरिया व मोहनपुर कलुआपुर में वृहद वृक्षारोपण किया गया।शासन द्वारा 1डेढ़ लाख से अधिक वृक्ष लगाने का रखा गया है।आज से आरम्भ होने वाले वृक्षारोपण पखवाड़े की शुरुआत विकासखण्ड कलान के गंगा ग्राम जहानाबाद खमरिया व मोहनपुर कलुआपुर में वृक्षारोपण कर अभियान को नई दिशा दी।
इस वृक्षारोपण के तहत फलदार वृक्षों के साथ सहजन,नीम आदि के वृक्ष भी लगाए गए।
कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी शाहजहाँपुर राघवेन्द्र सिंह,सहायक उद्यान अधिकारी श्रीमती वंदना मौर्य व अनिल कुमार,माली झुनकू लाल के साथ गंगा समग्र के प्रांतीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय, खण्ड संयोजक पुष्पेन्द्र दुबे,गंगा सेवक कौशल सिंह, प्रधान जयवीर सिंह, प्रधान पिंटू सिंह,शिवम त्रिपाठी, अशोक कुमार मैथिल, सीटू गुप्ता, देवेंद्र शाक्य, रामनरेश यादव, रामशंकर यादव, आरेन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अनवरत रूप से 15 दिन तक क्रियान्वित रहेगा और वन विभाग व उद्यान विभाग के सहयोग से प्रत्येक गंगा ग्राम पंचायत में 3 से 4 हजार फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य तय किया गया है साथ ही उनकी सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी गंगा ग्राम के गंगा सेवको के साथ सभी ग्रामवासियों को सौंपी गई है। वृक्षारोपण के साथ टीम द्वारा कृषकों, ग्रामीणों को पौधों का वितरण भी किया गया।
पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट…