एसआरएमएस मेडिकल कालेज के 19वें स्थापना दिवस पर दी बधाई…

एसआरएमएस मेडिकल कालेज के 19वें स्थापना दिवस पर दी बधाई…

बरेली- एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के उन्नीसवें स्थापना दिवस पर राम मूर्ति जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद हुआ हवन।एसआरएमएस ट्रस्ट के बरेली स्थित परिसरों में शुरू हुआ पौधारोपण का अभियान।
नौ डाक्टरों को किया गया पदोन्नत डा.स्मिता बनी जनरल मेडिसिन की एचओडी एसआरएमएस मेडिकल कालेज का 19वां स्थापना दिवस और एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति का जन्मदिन शनिवार को सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए मेडिकल कालेज परिसर में देव मूर्ति जी ने संस्थान के प्रेरणा स्रोत स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम मूर्ति जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। उनके बाद आशा मूर्ति,आदित्य मूर्ति, ऋचा मूर्ति,प्रिंसिपल डा.एसबी गुप्ता और अन्य सभी विभागाध्यक्षों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। सभी ने देव मूर्ति जी को भी जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर पूजन कर हवन भी किया गया। देव मूर्ति जी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ डाक्टरों के पदोन्नति की घोषणा की और पदोन्नति पत्र प्रदान किए। डा.स्मिता गुप्ता को जनरल मेडिसिन विभाग का एचओडी बनाया गया। रेडिएशन ओंकोलाजी विभाग में डा.पवन कुमार, एनेस्थेसिया विभाग में डा.विश्वजीत सिंह, पीडियाट्रिक्स में डा.अतुल कुमार और कम्यूनिटी मेडिसिन में डा.निपुन अग्रवाल को असिस्टेंड प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत किया गया। जनरल मेडिसिन विभाग में अभिषेक दीक्षित. रेडियो डाइग्नोसिस में डा.पवन कैरा, रेस्पेरेटरी मेडिसिन में डा.यतिन मेहरा और आर्थोपैडिक्स में डा.सहजप्रीत सिंह छाबड़ा को सीनियर रेजिडेंट से असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत किया गया। चेयरमैन देव मूर्ति ने इस मानसून सीजन में चार हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया। साथ ही नीम, जामुन, आम, अर्जुन, खैर आदि के 25 पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरूआत भी की। सभी ने पौधों को सांकेतिक रूप से गमलों में लगाया। जिन्हें बाद में एसआरएमएस संस्थान के परिसरों में जमीन में रोपित कर दिया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थानों के संबंधित सभी महत्वपूर्ण व्यक्ति मौजूद रहे।

पत्रकार इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…