गौवंशीय मांस बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार…
इटावा/उत्तर प्रदेश जसवंतनगर कस्बे के मोहल्ला फक्कड़पुरा में गौवंशीय मांस को अवैध रूप से काटकर बेचने के आरोप मे पुलिस ने तीन नामजद व्यक्तियो को गिरफतार किया है तथा उनके पास लोहे का एक गड़ासा, छूरी, तथा एक तॉल काटा के अलावा 50 किलो गौवंशीय मास भी बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार जब बस स्टेन्ड पर आज सुबह मौजूद थे तभी मुखवर से सूचना मिली कि मोहल्ला फक्कडपुरा मे पुलिया के पास अंदर गली मे एक घर मे गौवंशीय मांस अवैध रूप से काटकर बेचा जा रहा है तभी चौकी इंचार्ज सनत कुमार, एसआई भानूप्रताप सिंह, अनुज कुमार घटनास्थल की ओर रवाना हुये तथा वहां पहुंचने पर एक दूकान के समीप काफी भीड भाड थी तो पुलिस ने दूकान मे पहुंचकर गौवंश का मांस बेच रहे तीन लोगो को पकड़ लिया। पकड़े गये लोगों से जब पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम मस्ते उर्फ मुस्तकीम पुत्र मुख्तयार निवासी फक्कडपुरा, मुस्तकीम पुत्र लाल मोहम्मद निवासी कटरा विल्लोचियान, अरसद पुत्र जाहिद निवासी फक्क्डपुरा थाना जसवंतनगर बताया। पुलिस ने गौवंश निवाकरण अधिनियम तथा पशु कुर्रता निवारण और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत तीनों का चालान किया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…