भारत नेपाल बॉर्डर सील होने के बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद…

भारत नेपाल बॉर्डर सील होने के बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद…

एसएसबी 43 वाहिनी व खुनुवा पुलिस टीम ने तस्कर को किया गिरफ्तार…

खुनुवा सिद्धार्थनगर।लॉकडाउन कोविड-19 मे अंतर्राष्ट्रीय भारत नेपाल बॉर्डर सील होने के बाद भी तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अपनी तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला सीमा चौकी खुनुवा व पुलिस चौकी खुनुवा का है जहां सशस्त्र सीमा बल 43 वाहिनी व खुनुवा चौकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस के जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसका नाम उमेश बोराये पुत्र इंद्रजीत गुप्ता, गाँव-खुनुवा, थाना-शोहरतगढ़, जिला-सिद्धार्थनगर को जर्दा (तम्बाकू),ऑटो पार्ट व सौन्दर्य प्रसाधन सामान के साथ भारत से नेपाल तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या -555(52)के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया ।
जब्त किये गए समान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा जिला-सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। जब्त किया गया सामान का कुल मूल्य रुपये 36,512/- आंका गया है। इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा की पेट्रोलिग पार्टी में मुख्य आरक्षी निकुंजा कुमार सिंघा,आरक्षी संदीप प्रजापति ,अमित कुमार तथा पुलिस चौकी खुनुवा से मुख्य आरक्षी रामचरण यादव ,आरक्षी-खुर्शीद आलम शामिल रहे। 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर, नेपाली शराब, प्रतिबंधित सामान एवं खाद्य पदार्थो की तस्करी में संलिप्त तस्कर प्रतिदिन तस्करी करने के तरीके में बदलाव कर रहे है उसी प्रकार से तस्करी की रोकथाम के लिये विशेष गस्ती ,नाका एवं सघन चेकिंग के द्वारा प्रतिदिन तस्करों की धरपकड़ की जा रही है ताकि तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जा सके।

पत्रकारअसदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…