पावर कनैक्शन वालो पर खटीमा बिजली विभाग की मार…
खटीमा न्यूज़/उत्तराखंड:- बिजली विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त मिनी राईस प्लांट (सेलर) एवं आटा चक्कियां जो पावर कनैक्शन से चलती है के बिजली बिलो में विभाग ने दुगनी
बढ़ोतरी कर भेज दिये हैं। जिससे सेलर एवं चक्की मालिकों को भारी मानसिक तनाव हो रहा है वे रोज बिजली कार्यालयों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के चक्कर लगा रहे हैं पर सुनवाई नहीं हो रही हैं। जबकि लॉक डाउन के चलते व सरकार द्वारा एवं विभिन्न संगठनों, संस्थाओ, समाजसेवीयों द्वारा निशुल्क राशन वितरण के कारण पिछले तीन माह से काम भी कम हुआ है। ऐसे समय में ऐसे परेशान करने एवं आर्थिक बोझ बढ़ाने की विभाग से लोग उम्मीद नहीं करते थे।
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…