प्रशासन के रोस्टर में बदलाव के लिए व्यापारी सेवा संघ की बैठक…
नैनीताल/उत्तराखंड शुक्रवार को व्यापारी सेवा संघ की बैठक नैनीताल रोड स्थित कार्यालय पर दोपहर 2:00 बजे की गई ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए।अमित सरपाल ने कहां आज हम सब व्यापारी गण एकत्रित होकर कि जो हमारे जिला अधिकारी महोदय ने हम व्यापारियों के लिए रोस्टर निकाला है।उसमें थोड़ा बदलाव किया जाए।जैसे कि हमारा पूरा बाजार पहले खुलता था।उससे बाजार में भीड़ कम होती थी।हम व्यापार संघ के सभी लोग जिला अधिकारी से प्रार्थना करते हैं।कि वह रोस्टर में बदलाव करें और जो व्यापार मंडल पन्द्रह दिन के लिए हमारा व्यवसाय बंद कराना चाहता है।उन पर कानूनी कार्यवाही करें यह हम सभी व्यापार संघ व्यापारियों की अपील है।आगे मेरा निवेदन है कि जैसा कि सरकारी सेवाएं तीसो दिन चल रही हैं।उसी के मुताबिक हमारा व्यापार भी 30 दिन चले जो कि हम भी अपना व्यापार से अपना परिवार चला सके।और हमारे वर्कर भी अपना परिवार चला सके।हमें टैक्स भी देना है बिजली का बिल भी देना है। दुकान का किराया भी देना है व्यापार चलेगा तभी हम लोग यह सभी कार्य कर सकेंगे जैसा कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में बोला था कि हमारे व्यापारी वर्ग ही हमारा देश की उन्नति में सहायता देंगे इसीलिए हमारा जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है की हमारे व्यापार को प्रतिदिन खोलने की अनुमति प्रदान करें चाहे उस की समय सीमा कम कर दी जाए व्यापारी नेता दीपक अग्रवाल ने कहा के आज सुबह से व्यापारी सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बाजारों का सर्वे किया और व्यापारियों से बातचीत की व्यापारियों का कहना था हम सब लोग अपना व्यापार बंद करना नहीं चाहते बैठक में मौजूद व्यापारी समाजसेवी नदीम शमसी अमित खनेजा नवेद मोहम्मद आमिर धर्मवीर सिंह गिन्नी बावा जुबैर शमसी शाने सिद्दीकी खालिद विजय पचानी मनोहर लाल शर्मा विशाल खुराना आशीष सहगल नवनीत सिंह कुलबीर सिंह नदीम हुसैन मोइन हुसैन आदि मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…