चोरी की घटनाओं से परेशान जनता को राहत दिलाने के प्रयास में शातिर चोरों की धरपकड़ चालू…

 

लखनऊ। हिन्द वतन समाचार…

चोरी की घटनाओं से परेशान जनता को राहत दिलाने के प्रयास में शातिर चोरों की धरपकड़ चालू… 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से जहां एक तरफ जनता परेशान है, वहीं दूसरी तरफ इन शातिर चोरों ने कर रखा है पुलिस की नाक में दम।
प्रदेश की राजधानी में जहां कमिश्नरेट लागू होने के बाद पुलिस की कार्यशैली में बदलाव नजर आया है वहीं दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस को लगातार अच्छे कामों के लिए प्रेरित करना और ब्रीफ करना नियम बन चुका है। जिसके चलते पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का पुरजोर प्रयास करती नजर आ रही है, मगर पुलिस की किसी भी कार्यशैली से बेखौफ अपराधियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है और बेधड़क घटनाओं को अंजाम देते यह अपराधी फरार भी हो जाते हैं। मगर पिछले एक सप्ताह से पुलिस ने चोरों पर शिकंजा कसने में थोड़ी बहुत कामयाबी जरूर पाई है।

 

शातिर चोरों का चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला अभी भी है जारी…

इसी क्रम में पुलिस कॉमिश्नरेट द्वारा लगाम कसने के बाद अलग अलग कई थानों से शातिर चोरों को पकड़ने का सिलसिला जारी है। वहीं डीसीपी वेस्ट द्वारा लगातार लखनऊ पश्चिम में पुलिसिंग को दुरुस्त करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के प्रयास अब सफल नज़र आ रहे है। अभी कुछ दिन पहले ही ठाकुरगंज पुलिस ने 6 चोरों को पकड़कर भारी मात्रा में सामान बरामद कर बड़ा खुलासा किया था। इसी क्रम में आज थाना सहादतगंज और थाना तालकटोरा ने भी शातिर चोरों को पकड़ भारी मात्रा में चोरी किया हुआ सामान बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक थाना सहादतगंज महेश पाल सिंह के निर्देशन में अम्बरगंज पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक तौहीद अहमद और उनकी टीम में हेड कांस्टेबल अजीजुल हसन कांस्टेबल मनोज शुक्ला एवं कांस्टेबल आशीष तिवारी ने किन्नी तिराहे से दो शातिर चोरों को पकड़ कर उनके पास से चोरी किया हुआ माल बरामद किया, जिसमे दो गैस सिलेंडर एक लैपटॉप दो एलईडी मॉनिटर एवं अन्य सामान बरामद किया गया है सहादत गंज पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।