*यूपी में सिग्नेचर बिल्डिंग के एंटी करप्शन ऑफिस के दीवान की कोरोना से मौत…..*

*यूपी में सिग्नेचर बिल्डिंग के एंटी करप्शन ऑफिस के दीवान की कोरोना से मौत…..*

*मुख्य सचिव के ऑफिस तक कोरोना की दस्तक, डेटा एंट्री आपरेटर पाॅजिटिव मिला*

*शहर के अलग-अलग इलाकों में 32 नए पाॅजिटिव*

*लखनऊ।* यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस ने प्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय में भी दस्तक दे दी है। मुख्य सचिव आरके तिवारी के कार्यालय के कम्प्यूटर आॅपरेटर में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डेटा एंट्री आॅपरेटर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहा था। डेटा एंट्री आॅपरेटर के संक्रमित होने के बाद उसके इलाके को सैनिटाइज कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के लोग उसके सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है।
इसके अलावा यूपी पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थित एंटी करप्शन आॅफिस में तैनात हेड कांस्टेबल इमामुद्दीन की कोरोना से मृत्यु हो गई। इमामुद्दीन को कल रात केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। सिग्नेचर बिल्डिंग के एंटी करप्शन आॅफिस को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है तथा सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।
उधर लखनऊ शहर में आज 32 नए पाॅजिटिव मिले हैं जिनमें त्रिवेणीनगर, चिनहट, अलीगंज, महानगर, विकासनगर, चौक, वृंदावन योजना, राजाजीपुरम, तुलसीदास मार्ग, जफरखेड़ा, में एक-एक एवं सआदतगंज तथा विजयनगर में 4-4 और गोमतीनगर एवं इंदिरानगर में 3-3 व माल एवेन्यू , आईआईएम रोड एवं आलमबाग में 2-2 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं आज 16 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। अब राजधानी में 118 कंटेन्मेंट जोन हैं। (30 जून 2020)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*