*ऑफिस में मास्क नहीं पहनने पर भड़का बॉस*
*दिव्यांग महिला कर्मचारी को बुरी तरह पीटा*
कोरोना वायरस महामारी के बीच देश अनलॉक हो रहा है,ऑफिस भी खोले जा रहे हैं।लेकिन एहतियात के तौर पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है,हालांकि, एक घटना ऐसी सामने आई है जिसमें एक बॉस ने अपनी ऑफिस की महिला कर्मचारी को मास्क के ऊपर पीट दिया।
महिला कर्मचारी से बदसलूकी की ये घटना आंध्र प्रदेश के नेल्लोर की है,यहां आंध्र प्रदेश टूरिज्म विभाग में एक दिव्यांग महिला कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी करती है। अनलॉक-1 के दौरान ये महिला एक दिन ऑफिस गई तो उसने मास्क नहीं पहना था,ये देख वहां के डिप्टी मैनेजर भास्कर ने महिला को मास्क पहनने के लिए कहा। आरोप है कि इसी बात को लेकर बॉस ने महिला की ऑफिस में सबके सामने पिटाई कर दी।
इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी शख्स अचानक महिला वाले कैबिन में आता है और उसे सीट से नीचे गिराकर मारना शुरू कर देता है,हालांकि, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस वक्त महिला की पिटाई की जा रही है,उसने मास्क पहना है,इस दौरान ऑफिस के दूसरे लोग महिला को छुड़ाने की कोशिश करते हैं। लेकिन आरोपी जमकर अपना गुस्सा महिला पर निकालता है।
इस घटना के बाद पीड़िता महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी,पर्यटन मंत्री अवंती श्रीनिवास ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया,वहीं, पुलिस ने 27 जून को मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली।
हालांकि,आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी का कोविड टेस्ट कराया गया जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया,कोर्ट ने आरोप को जेल भेज दिया है।