लूट की घटना का अनावरण, 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तारऽ लूट के 2800 रू0 नकद 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस 01 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद…
जनपद रायबरेली/थाना ऊॅचाहार दिनांक 29.06.2020 को थाना ऊॅचाहार पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर अपटा नहर पुलिया के आगे स्कूल के पास से चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्तों 1.रज्जन, 2.युवराज, 3.राना, 4.विकास को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट 2800 रू0 नकद, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 01 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.01.2020 को वादी की लिखित सूचना पर थाना ऊॅचाहार पर मु0अ0सं0 23/2020 धारा 392/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। बरामद नकदी उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित हैं।
इस सम्बन्ध में थाना ऊॅचाहार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रज्जन निवासी कोटिया चित्रा थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली।
2. युवराज निवासी इटौरा बुजुर्ग थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली।
3. राना निवासी इटौरा बुजुर्ग थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली।
4. विकास उर्फ डब्ल्यू निवासी इटौरा बुजुर्ग थाना ऊॅचाहर जनपद रायबरेली।
बरामदगी
1. लूट 2800 रू0 नकद
2. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
3. 01 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…