राजस्व की टीम ने चाराग्रह की जमीन को कब्जेद्दारो से कराया मुक्त…
एसडीएम पल्लवी मिश्रा के निर्देश पर लगातार हो रही करती कब्जेद्दारो के खिलाफ कार्रवाई…
निगोहां सरकारी जमीनों को चिन्हित कर गठित राजस्व टीमों द्वारा सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कर खाली कराया जा रहा है । अभियान के तहत लगातार उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा के निर्देशन पर शनिवार को गठित राजस्व की टीम द्वारा निगोहा इलाके के भगवानपुर स्थित लगभग डेढ़ बीघा पशुचर की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई।
निगोहा इलाके के भगवानपुर गांव स्थित गाटा संख्या 292 पर लगभग डेढ़ बीघा राजस्व अभिलेखों में उक्त भूमि पर चारागाह दर्ज है। उक्त गाटा संख्या पर रामदयाल कब्जा कर काफी अरसे से बेशकीमती जमीन पर खेती करते चले आ रहे थे। राजस्व टीम के मुताबिक मौजूदा समय पर यह भूमि खाली थी, जिस पर फसल लगाने की तैयारी की जा रही थी। शनिवार को गठित राजस्व टीम के साथ क्षेत्रीय लेखपाल राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर से जुतवाकर कब्जा मुक्त कराया। उक्त भूमि लाखों रुपए की बताई जा रही है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट