मुरादाबाद के चर्चित होटल आमरा गेट के दो पार्टनर मालिकों में लड़ाई…
54 लोगो का स्टाफ बेरोजगार,स्टाफ ने जिलाधिकारी व श्रम विभाग मे लगाई न्याय की गुहार…
मुरादाबाद। महानगर के चर्चित होटल आमरा गेटवे होटल के 25 व 75 के पार्टनरो के आपसी विवाद की बजह होटल मे कार्यरत 54 लोगो का स्टाफ बेरोजगार हो गया। स्टाफ को दो वक्त के लाले पड़े, लॉकडाऊन मे होटल स्टाफ की हालत बद से बद्तर हो गयी है। अपनी समस्याओ को लेकर न्याय के लिये आज होटल का 54 लोगो का स्टाफ आज सड़क पर बैठ गया। 54 लोगो का यह स्टाफ की हालत खराब हैं। आज अमरा गेटवे के होटल मालिकों ने अमान खान व समीर अरोड़ा, जोकि होटल 75 व 25 प्रतिशत के मालिक है। इनके आपसी विवाद के कारण स्टाफ इन्होने को विदाउट सैलेरी, विदाउट नोटिस के कर्मचारियों के परिवार को सड़क पर बैठा दिया। समस्त स्टाफ का कहना है। कि होटल बंद करें या एक खोलें, हमे कोई दिक्कत नही है। लेकिन हमारा हिसाब क्यों नहीं कर रहे, क्यों हमें विदाउट नोटिस के होटल से बाहर निकाल दिया, बहुत दुख की बात, हमे एक आशा और उम्मीद थी कि होटल खुलेगा हम ड्यूटी करेंगे लेकिन इन्होंने होटल की बोर्ड भी उखाड़ कर अंदर रख दिया है। इनकी लड़ाई का खामियाजा स्टाफ भुगतना पड़ा रहा है।पीड़ित होटल स्टाफ ने तंगी के परेशान होकर मुरादाबाद जिलाधिकारी महोदय को न्याय ले लिये ज्ञापन दिया। व श्रम विभाग मे अपने न्याय की गुहार लगाई है स्टाफ के लोगो ने कहा। कि हमें 3 महीने की सैलरी दीजिए या फिर हमें नौकरी पर रखिए, हम कहां जाएं विदाउट नोटिस की आपने हमें नौकरी से निकाला है। डेढ़, ढाई साल से आपके यहां जॉब कर रहे थे। जब तक हमें हमारा हिसाब नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष हमारा जारी रहेगा और श्रम विभाग हमारे साथ है जो हमें न्याय दिलाएगा, हमारी यह लड़ाई हक की है पीड़ित होटल स्टाफ आज जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमे जगदीश कैप्टन, अशोक कुक, सोनू, केशव सोनू, हेमंत, अमित, हितेश सभी लोग मौजूद रहे। स्टाफ ने बताया कि उन्हे श्रम विभाग ने आश्वासन दिया कि आपको जल्दी न्याय दिलाया जाएगा आपको 3 महीने की सैलरी दिलाई जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…