बाढ़ ने मचाई तबाही रोड बनी तालाब…

बाढ़ ने मचाई तबाही रोड बनी तालाब…

वाहन को कंधे पर रख कर सड़क पार कर रहे लोग…

श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश मामला जनपद श्रावस्ती के भिन्गा लक्ष्मणपुर मार्ग का है जहाँ रोड पर पानी जिस तरह से अपना तांडव मचा रहा है इस रोड की स्तिथि यह है रोड का पता तक नही चल पा रहा है इस रोड पर बाढ़ का कुछ ज्यादा ही असर देखने को मिल रहा है वही भिन्गा से आने जाने वाली लक्ष्मणपुर रोड पर स्थित बैरागीजोत वाली कटान भी बाढ़ की चपेट में आ गई है अब राहगीरों की मुसीबतें काफी बढ़ गई हैं क्योंकि यह रोड कट जाने की वजह से राहगीरों को भिन्गा जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है लोग रोड को पार करने के लिए जान जोखिम में डाकर अपने वाहन को कंधे पर रख कर पानी से होकर गुजर रहे है बहाव को देखते हुए खतरा हमेसा बना रहता है कि कहीं पैर फिसला तो जान पर आफत न आ जाये पिछले वर्ष भी यही हाल हुआ था की बीमारी से पीड़ित मरीज तड़पते रहते थे लेकिन जिला चिकित्सालय नहीं पहुंच पाते थे और मजबूर होकर प्राइवेट डॉक्टर से अपना इलाज कराते थे फिर उसके बाद लगातार क्षेत्र के लोगों द्वारा शासन व प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई थी
लेकिन सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा और आज तक कार्य नहीं किया गया जिससे रोड की हालात और ही ज्यादा खराब हो गई । और पहली बारिश ने ही रास्ता ब्लाक कर दिया इस साल भी वही हाल हुआ कि लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों के अन्दर आक्रोश और चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है क्षेत्र के लोगों की आस प्रशासन पर टिकी हुई है और उम्मीद भी है कि इस समस्या से जल्द ही समाधन कराया जाये। ताकी लोगो को आने जाने में आसानी हो सके।

पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…