सत्ता के संरक्षण में घटिया निर्माण में जिम्मेदारमस्त,आवाम त्रस्त…
अंग्रेजों के जमाने की याद दिला रहा ईओ रामनगर…
रामनगर/ बाराबंकी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर में विकास कार्यों में जमकर धांघली गुणवत्ता को ताख पर रखकर पीली ईंट व घटिया सामग्री का उपयोग करने पर नगरपंचायत प्रशासन पूरी तरह निरंकुश दिखाई दे रहा है चहेते ठेकेदारों की कार्यशैली पर जनता तो सवाल उठाती है लेकिन ठेकेदारों द्वारा भारी कमीसन देकर जांच के नाम पर खानापूर्ति करना जिम्मेदारों की आदत बन गई नाम न छापने की शर्त पर कुछ गणमान्य लोगों ने बताया कि कमीशन ऊपर तक जाता है यही वजह है कि कोई उच्चाधिकारी भी नगर पंचायत के विकास कार्य की जांच तो दूर मौका मुआयना भी करना मुनासिब नहीं समझते जबकि तहसील रामनगर में तेजतर्रार आई ए एस अधिकारी आनंद वर्धन अपनी ईमानदारी की मिसाल कायम कर क्षेत्र में एक ईमानदार अफसर के रूप में जाने जाते है तहसील कार्यालय से चंद कदमों पर हो रहे घटिया निर्माण से लोगों में यह चर्चा है कि शायद इसकी जानकारी एस डी एम साहब को नहीं है नहीं तो कार्यवाही जरूर हुई होती लोगों की माने तो सत्ता पक्ष की हनक के आगे शिकायत व खबर से जिम्मेदार बेखबर होने में देर नहीं करते और जांच व कार्यवाही की खानापूर्ति कर अपनी पीठ थपथपा लेने में अपनी भलाई समझते हैं यदि उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तो दूध का दूध पानी का पानी निकल कर जनता के सामने होगा इसी क्रम में बताते चलें कि नगरपंचायत के कई मोहल्लों में गंदगी का साम्राज्य है जिसपर भी कोई जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं करता अब देखने वाली बात यह होगी कि कोई उच्चाधिकारी संज्ञान लेकर कार्यवाही करता है या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा यह तो समय बताएगा
सालों से शौचालय का नहीं खुला ताला, स्वच्छता मिशन की खुली पोल
बाराबंकी।सालों से सामुदायिक शौचालय का नहीं खुला तालानगरपंचायत में कई समुदायिक शौचालयों का निर्माण हुआ लेकिन अभी उसमे ताले लटके हुए हैं जिसपर भी नगरपंचायत की घोर लापरवाही किसी से छिपी नहीं है।बरसात में नगर पंचायत के कई ऐसे नाले हैं जिसमें जलभराव हो जाता है रास्तों पर पानी बहने लगता है निकलने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कस्बे के अंदर सूअर बाड़े बीमारी को दावत दे रहे हैं शिकायत के बाद भी प्रशासन अनजान है जो गंभीर विषय है।
पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…