पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी रणजीत रावत के नेतृत्व में रामनगर कांग्रेस जन एव एनएसयूआई ने…
रानीखेत रोड रामनगर में चीन का पुतला दहन किया…
रामनगर न्यूज पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी रणजीत रावत के नेतृत्व में रामनगर कांग्रेस जन एव एनएसयूआई ने रानीखेत रोड रामनगर में चीन का पुतला दहन किया साथ ही एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय संयोजक (मीडिया) मोहम्मद हाशिम के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रामनगर कांग्रेस कार्यालय में सर्वप्रथम चाइना बॉर्डर पर शहीद हुए अमर शहीदों को को श्रद्धांजलि दी। श्री रणजीत रावत जी ने कहा कि जैसा कि बॉर्डर पर हमारे सैनिक शहीद होने की खबर आ रही है और सैकड़ों सैनिक लापता होने की खबर सूत्रों के माध्यम से आ रही है। यह बिल्कुल घृणित कृत्य है। निंदनीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि चीन जानता है कि आज उसे दुनिया में घृणा की नजर से देखा जा रहा है। चीन को आज कोरोना महामारी के जनक के रूप में देखा जा रहा है। जिस से ध्यान भटकाने के लिए वह ऐसा कृत्य कर रहा है। पर दूसरी तरफ जो लोग विपक्ष में रहते हुए कहते थे कि चीन के साथ लाल आप दिखा कर बात करनी चाहिए। उनकी आंखें पता नहीं लाल कब होंगी। कब 56 इंच के सीने में गर्मी कब पैदा होगी। वे लाल आंख करके कब दिखाएंगे। क्योंकि इस समय पूरा देश उनके साथ खड़ा है। एकजुट है। और चीन के खिलाफ कार्रवाई चाहता है। हम इंतजार में हैं कि कब 56 इंच अपने लाल आंख दिखाएगा और चीन दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा। पुतला दहन करने में ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, अनिल अग्रवाल खुलासा, भोपाल अधिकारी, वीरेंद्र लटवाल, अतुल अग्रवाल, ताईफ खान, महेश पांडे, बाबर खान, नजाकत अली, अमित चंद्रा, मोईन खान, आफाक हुसैन, जावेद खान, मोहम्मद रजा, रवि ठाकुर आदि लोग मौजुद रहे।
पत्रकार समीम दुर्रानी रामनगर नैनीताल उत्तराखंड…