नवनिर्मित पार्क का डीएम ने फीता काटकर किया लोकार्पण…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: जिलधिकारी जेबी सिंह ने विकास खण्ड जसवन्तनगर की ग्राम पंचायत जसोहन में ग्राम पंचायत निधि, क्षेत्र पंचायत निधि एवं मनरेगा योजनार्न्तगत नव निर्मित पार्क का फीता काटकर एवं लोकार्पण किया। उन्होंने उपस्थित लोगें को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पार्क ग्रामवासियों के लिए बहुत उपयोगी है। क्योकिं इस माडल पार्क में जिम के सभी उपकरण उपलब्ध है। पार्क में सुबह टहलने से खुली हवा मिलेगी और वह अपने गांव में बने पार्क का पूरा आनन्द ले सकेगें। इस माडल पार्क में सभी आयु के लोगो के लिए जिम उपकरण उपलब्ध है जिसका वह आनन्द ले सकेगे और उनका स्वस्थ मनोरंजन होगा। जिलाधिकारी ने सभी ग्रामवासियों से कहा कि वह पार्क मे टहलते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन करतें हुए भ्रमण करें। कोविड-19 महामारी के संक्रमण के खतरां को कम करने में जन स्वास्थ्य संबंधी सामान्य उपायां का अनुपालन करें, 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति सह रूग्णता अर्थात एक से अधिक बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलायें, और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे घरो में ही रहे, अनावश्यक घर से बाहर न निकले। जब जरूरी हो तभी घर के बाहर निकले, घर से निकलते समय फेस कवर/मास्क का अवश्य प्रयोग करे, सार्वजनिक स्थलों पर एक दूसरे से कम से कम 6 फिट की दूरी बनाये रखे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर ज्योत्सना बन्धु आदि मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…